दोस्तो वैसे तो आपने कई प्रकार की सैंडविच रेसिपी बनाई होंगी, पर उन सब सैंडविच-रेसिपी को बनाने मे काफी समय लगता है, और उनको बनाने मे बाज़ार से काफी चीज़े भी खरीदनी होती है, जो कई बार बहुत ही महंगी पड़ती है, पर aloo sandwich in hindi एक ऐसी सिंपल सैंडविच रेसिपी है, जो बहुत ही कम समय मे बनकर तैयार हो जाती है, और इसको बनाने की सामग्री काफी सस्ती पड़ती है, और आसानी से उपलब्ध भी हो जाती है | नीचे आलू सैंडविच रेसिपी इन हिंदी में दी गई है इसकी मदद से आप घर पर आलू ब्रेड सैंडविच आसानी से बना सकते है |
आलू सैंडविच रेसिपी इन हिंदी ( aloo sandwich in hindi )
- सैंडविच बनाने का आसान तरीका आलू को उबालकर उसमें प्याज़ और हल्के मसाले मिलाकर ब्रेड में स्टफ करके तैयार किया जाता है |
- आलू ब्रेड सैंडविच ( aloo sandwich in hindi ) बनाने के लिए कोई हुनर की आवश्यकता नहीं है, आप पहली बार मे ही इस ब्रेड सैंडविच को परफेक्ट बना सकते हो |
- अगर आप सुबह जल्दी से उठकर झटपट से कुछ बनाना चाहते हे, तो यह आलू ब्रेड सैंडविच आपके लिए बेस्ट रहेगा |
- हमने इस सैंडविच बनाने की रेसिपी को काफी सिंपल तरीके से बनाया है, पर आप आलू उबालकर उसमें प्याज़ के साथ साथ मटर, पनीर, शिम्लामिर्च, गाजर के छोटे छोटे टुकड़े भी डाल सकते है ताकि इसका टेस्ट दुगुना हो जाए |
- आप इस आलू सैंडविच को सुबह के ब्रेकफास्ट में या शाम की चाय के साथ या फिर सफ़र के लिए पैक कर सकते है, या बच्चो को लंच बॉक्स मे भी दे सकते है |
आलू सैंडविच बनाने की सामग्री
- आलू – 2 उबले हुए
- हरा धनिया -10 ग्राम बारीक़ कटा हुआ
- हरी मिर्च – 2 बारीक़ कटी हुई
- नमक – स्वाद अनुसार
- बटर – 20 ग्राम
- चाट मसाला आधा छोटा चम्मच
- ब्रेड – 4 स्लाइस
आलू सैंडविच बनाने कि विधि (स्टेप बाई स्टेप)
- एक बाउल मे उबले हुए आलू को मैश करे |
- फिर उसमे बारीक़ कटा हुआ, हरा धनिया, प्याज और हरी मिर्च मिलाएं |
- फिर ऊपर से इसमे नमक और चाट मसाला डाले |
- फिर सब सामग्री अच्छे से मिला ले |
- इसके बाद एक ब्रेड ले और उसके ऊपर चम्मच की मदद से ये आलू लगाये |
- इसके ऊपर एक और ब्रेड रख कर उपर से बटर लगा दे |
- अब एक पैन मे हल्का सा बटर लगा ले और इसके ऊपर यह ब्रेड रख दे जब निचला हिस्सा क्रिस्पी हो जाए तो तब दुसरे साइड से इसको सेके |
- अब गरमा गरम ब्रेड आलू सैंडविच को टोमेटो केचप क साथ परोसे |
आलू सैंडविच कैसे बनाएं (image के साथ)
1 एक बाउल मे उबले हुए आलू को मैश करे |

2 फिर उसमे बारीक़ कटा हुआ, हरा धनिया, प्याज और हरी मिर्च मिलाएं |

3 फिर ऊपर से इसमे नमक और चाट मसाला डाले |

4 फिर सब सामग्री अच्छे से मिला ले |

5 इसके बाद एक ब्रेड ले और उसके ऊपर चम्मच की मदद से ये आलू लगाये |

6 सके ऊपर एक और ब्रेड रख कर उपर से बटर लगा दे |

7 अब एक पैन मे हल्का सा बटर लगा ले और इसके ऊपर यह ब्रेड रख दे जब निचला हिस्सा क्रिस्पी हो जाए तो तब दुसरे साइड से इसको सेके |


8 अब गरमा गरम ब्रेड आलू सैंडविच को टोमेटो केचप क साथ परोसे |

यह रेसिपी भी ट्राई करें:
आलू सैंडविच रेसिपी बनाने की स्पेशल टिप्स
- वैसे तो इस सिंपल सैंडविच रेसिपी को बनाने स्पेशल टिप्स न के बराबर है, क्यूकि इसको बनाना काफी आसान है, फिर भी मे आपको एक सुझाव देना चाहूंगा
- आलू सैंडविच को हल्की आच मे सेके ताकि सैंडविच क्रिस्पी बने |
- आलू को ब्रेड मे भरने से पहेले ब्रेड के दोनों साइड हरी चटनी या टोमेटो सॉस लगा दे, जिससे सैंडविच का टेस्ट और बढेगा |
निष्कर्ष
दोस्तों मुझे उम्मीद है, की आपको आलू सैंडविच रेसिपी इन हिंदी ( Recipe of aloo sandwich in hindi ) पसंद आयी होगी, तो इस aloo sandwich in hindi रेसिपी को अपने दोस्त के साथ share करना ना भूले, और अगर आपके मन मे इस रेसिपी को लेकर कोई भी डाउट हो तो आप नीचे comment कर के पूछ सकतें है, हम आपका जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे | धन्यवाद