10 मिनट में बनाएं जायकेदार French toast recipe in hindi | फ्रेंच टोस्ट रेसिपी

French-toast-recipe-in-hindi फ्रेच-टोस्ट-रेसिपी-इन-हिंदी

भारत मे लोग अंडा ब्रेड तो खूब चाव से खाते है, पर वह यह नहीं जानते की अंडा ब्रेड से ज्यादा स्वादिष्ट एक एसी शानदार रेसिपी भी बनती है, जिसको फ्रेंच टोस्ट कहा जाता है, भारत मे फ्रेंच टोस्ट रेसिपी ( French toast banane ki recipe in hindi ) के बारे मे कुछ ही लोग बनाना जानते है, यह एक अमेरिकन रेसिपी है, जो की ब्रेकफास्ट मे ज्यादतर बनाई जाती है, आज हम आपके साथ फ्रेच टोस्ट रेसिपी इन हिंदी ( french toast with egg in hindi) शेयर कर रहे है, जिसे बच्चे खूब चाव से खाना पसंद करेंगे, खास कर वह घरेलु महिलाए जो वीकेन्ड को सुबह कुछ नया और स्वादिश बनाना चाहती है, वह यह रेसिपी जरुर ट्राई करे, नीचे दी गई French toast recipe in hindi के द्वारा आप इस रेसिपी को घर पर आसानी से बना सकते है |

फ्रेंच टोस्ट (French toast recipe in hindi)

  • फ्रेंच टोस्ट रेसिपी बनाने की विधि ( how to make French toast recipe in hindi ) एक बाउल मे दो अंडे तोड़ के डाले उनको अच्छी तरा फेटे उसके बाद उसके आधा कप दूध डाले और साथ मे अध चम्मच नमक और चाट मसाला डाल कर आचे से फेटे अब एक ब्रेड को दोनों और से बेटर मे दीप करे और तवे म दोनों साइड सेके और लास्ट म उपर से हनी डाल कर सर्व करे, और अगर आपको हनी पसंद नहीं है, तो आप इसको हरी चटनी के साथ भी खा सकते हो |
  • आप इस रेसिपी को सुबह या शाम के नाश्ते मे बना सकते है और बच्चो को लंच के लिए भी दे सकते है, वह इसको खूब पसंद करेंगे य इतनी आसान डिश है, की चाए बच्चे हो या बूढ़े कोई भी इसको पहली बार मे परफेक्ट बना सकता है |
  • य रेसिपी बस 10 मिनट मे बनकर तेयार हो जाती है अगर आपके घर मे अचानक कोई मेहमान आ जाए तो आप उसको चाय के साथ फ्रेच टोस्ट परोस सकते है |

फ्रेंच टोस्ट रेसिपी बनाने की सामग्री

  • ब्रेड स्लाइस – 4 पीस
  • अंडे – 2
  • नमक – स्वाद अनुसार
  • दालचीनी – चुटकी भर
  • हनी –  2 चम्मच
  • बटर – 20 ग्राम

फ्रेंच टोस्ट बनाने की रेसिपी

  1. एक बाउल ले उसमे दो अंडे फोड़कर डाले फिर उसे अच्छे से फेट ले |
  2. फिर इस बेटर मे आधा कप दूध, नमक, दालचीनी पाउडर डाले और अच्छे से फेटे |
  3. अब अंडे के बेटर को किसी चोड़े बर्तन मे डाले जिससे ब्रेड अच्छे से दीप हो सके |
  4. अब एक पेन को मीडियम आच मे रखे और उसमे थोडा सा बटर डाल दे |
  5. अब एक ब्रेड ले और उसको अंडे के बेटर मे दीप करे दोनों साइड से |
  6. अब ब्रेड को पेन मे रखे और दोनों साइड अच्छे से सेके जब तक ब्रेड दोनों साइड से गोल्डन ब्राउन ना होजाए, सेम प्रक्रिया बाकी ब्रेड क साथ भी करे |
  7. अब ब्रेड को प्लेट मे निकाले और उपर से एक चम्मच की मदद से सहद डाल कर सर्व करे |
फ्रेंच टोस्ट बनाने की रेसिपी( फोटो के साथ )

1 एक बाउल ले उसमे दो अंडे फोड़कर डाले फिर उसे अच्छे से फेट ले |

French-toast-recipe-in-hindi फ्रेच-टोस्ट-रेसिपी-इन-हिंदी

2 फिर इस बेटर मे आधा कप दूध, नमक, दालचीनी पाउडर डाले और अच्छे से फेटे |

French-toast-recipe-in-hindi फ्रेच-टोस्ट-रेसिपी-इन-हिंदी

3 अब अंडे के बेटर को किसी चोड़े बर्तन मे डाले जिससे ब्रेड अच्छे से दीप हो सके |

French-toast-recipe-in-hindi फ्रेच-टोस्ट-रेसिपी-इन-हिंदी

4 अब एक पेन को मीडियम आच मे रखे और उसमे थोडा सा बटर डाल दे |

French-toast-recipe-in-hindi फ्रेच-टोस्ट-रेसिपी-इन-हिंदी

5 अब एक ब्रेड ले और उसको अंडे के बेटर मे दीप करे दोनों साइड से |

French-toast-recipe-in-hindi फ्रेच-टोस्ट-रेसिपी-इन-हिंदी

6 अब ब्रेड को पेन मे रखे और दोनों साइड से सेके जब तक ब्रेड दोनों साइड से गोल्डन ब्राउन ना होजाए, सेम प्रक्रिया बाकी ब्रेड के साथ भी करे |

French-toast-recipe-in-hindi फ्रेच-टोस्ट-रेसिपी-इन-हिंदी

7 अब ब्रेड को प्लेट मे निकाले और उपर से एक चम्मच की मदद से सहद डाल कर सर्व करे |

French-toast-recipe-in-hindi फ्रेच-टोस्ट-रेसिपी-इन-हिंदी


यह रेसिपी भी ट्राई करें : आलू सैंडविच रेसिपी

फ्रेंच टोस्ट बनाने की स्पेशल टिप्स
  • फ्रेंच टोस्ट को बटर मे ही बनाए, इससे स्वाद और निखरता है |
  • फ्रेंच टोस्ट बनाते वक़्त गैस को मीडियम फ्लेम मे ही रखे |
  • अगर आप फ्रेच टोस्ट इंडियन टच देनाचाहतें हो तो आप अंडे के बेटर मे चाट मसाला भी डाल सकते हो |
  • फ्रेंच टोस्ट को ट्रेडिशनल सहद के साथ खाया जाता है, पर अगर आपको सहद पसंद नहीं है, तो आप सहद ना डाले |
निष्कर्स

दोस्तों तो कैसे लगी आपको फ्रेच टोस्ट रेसिपी इन हिंदी मुझे उम्मीद है, की आपको  French toast recipe in hindi पसंद आयी होगी, तो फ्रेच टोस्ट रेसिपी को अपने दोस्त के साथ share करना ना भूले, और अगर आपके मन मे इस रेसिपी को लेकर कोई भी डाउट हो तो आप नीचे comment कर के पूछ सकतें है, हम आपका जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे |                धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *